Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा का आरोप, उसकी पत्नी स्वीटी बूरा ने उनके साथ की मारपीट, दर्ज कराई FIR

Kabaddi player Deepak Hooda: हरियाणा के कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा के बीच का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व कबड्डी कैप्टन दीपक हुड्डा ने थाने में शिकायत कर स्वीटी बूरा और उनके मामा और पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है।

दीपक हुड्डा का आरोप है कि हिसार महिला थाने में उसकी पत्नी इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने उनके साथ मारपीट की। स्वीटी के मामा और पिता पर भी मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। दोनों पक्षों को धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

दोनों पक्षों में विवाद हो गया और हाथापाई हो गई। दीपक हुड्डा सदर थाने में पहुंच गए और अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामले में हिसार सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दीपक हुड्डा ने अपनी शिकायत में कहा कि 25 फरवरी को थाने में स्वीटी बूरा ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मामले में पूछताछ के लिए मुझे 15 मार्च को हिसार महिला थाने में बुलाया गया। इस दौरान दूसरे पक्ष से स्वीटी बूरा और उसके परिजनों को भी बुलाया गया था। इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। थाना प्रभारी कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान मेरे और स्वीटी के बीच कहासुनी हो गई। दोनों में धक्का मुक्की हो गई। स्वीटी के पिता और मामा भी आए हुए थे। उन्होंने भी धक्का मुक्की में स्वीटी का साथ दिया। बात धक्का मुक्की पर नहीं खत्म हुई। इसके बाद स्वीटी, उसके पिता और मामा ने मेरे साथ मारपीट की। इस मारपीट में मुझे काफी चोटें आई है। इसके बाद मैं हिसार के सिविल अस्पताल गया। वहां से इलाज कराने के बाद 16 मार्च को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी सीमा ने कहा कि दीपक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सदर पुलिस ने दीपक की शिकायत के आधार पर स्वीटी बूरा, पिता और मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो 15 मार्च को दोनों पक्षों में हुई बहस के बाद स्वीटी बूरा भी चक्कर खाकर गिर गई थीं। उपचार के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बता दें कि बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं के तहत महिला थाना में केस दर्ज करवाया था. दूसरी ओर दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा पर रोहतक थाना में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने रोहतक में दर्ज केस को महिला थाना हिसार में ट्रांसफर कर दिया था।

Exit mobile version