Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नितिन गडकरी को पसंद आयी Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency‘

Kangana Ranaut Film Emergency

Kangana Ranaut Film Emergency

Kangana Ranaut Film Emergency : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बेहद पसंद आयी है और उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने का आग्रह किया है। गडकरी ने नागपुर में फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया, जिसे अभिनेता-निर्देशक कंगना रनौत और अनुपम खेर ने होस्ट किया।

फिल्म इमरजेंसी देखने के बाद अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, आज नागपुर में कंगनाजी और श्री अनुपमखेर जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।

मैं सभी से यह फिल्म देखने का आग्रह करता हूँ, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है। उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, आपके कीमती समय के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर ‘ज़ी स्टूडियोज़’ और ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ निर्मित, ‘इमरजेंसी’ की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेंगी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आयेंगे। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

Exit mobile version