Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कर्नाटक विधानसभा बच्चे विधायक यादगिर में एक साल में गरीब परिवारों के 127 बच्चों की मौत हुई : MLA Sharanagouda Kandakur

MLA Sharanagouda Kandakur

MLA Sharanagouda Kandakur

बेलागावी : जनता दल (सेक्युलर) के गुरमित्कल निर्वाचन क्षेत्र से MLA Sharanagouda Kandakur ने सोमवार को बताया कि यादगिर जिले में पिछले एक साल में विभिन्न कारणों से 127 बच्चों की मौत हुई है। शरणगौड़ा कंडकुर ने अपने जिले की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि मरने वाले सभी लोग गरीब थे क्योंकि अमीर लोग कॉर्पोरेट अस्पतालों में इलाज कराने में समर्थ होते हैं। कर्नाटक विधानसभा में उत्तर कर्नाटक पर चर्चा के दौरान जद (एस) विधायक ने बताया, ‘‘यादगिर में पिछले एक साल में 127 बच्चों की मौत हुई है। ये सभी गरीब परिवारों से थे और सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे थे।’’ कंडकुर ने कहा कि कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है और बल्लारी जिले में मातृ मृत्यु के पांच मामले सामने आए हैं। कंडकुर के अनुसार, राज्य में पिछले तीन वर्ष में मातृ मृत्यु मामलों की संख्या 2,079 है। वहीं, गुलबर्गा से कांग्रेस विधायक आलमप्रभु पाटिल ने सभीमा नदी में प्रदूषित जल के प्रवाह की ओर सरकार का ध्यान आर्किषत किया क्योंकि इसकी सहायक नदी सीना का पानी महाराष्ट्र की ओर मोड़ दिया गया है। पाटिल ने कहा, ‘‘हमें भीमा नदी में सीना नदी का एक बूंद पानी नहीं मिल रहा है। भीमा नदी में केवल प्रदूषित जल ही भेजा जा रहा है जिससे पानी संबंधी बीमारियां पनप रही हैं। सरकार इस बारे में केंद्रीय जल आयोग से शिकायत क्यों नहीं कर रही है?’’

Exit mobile version