Karnataka : गोदाम में 100 टन मक्के से भारी मशीन हुई क्षतिग्रस्त, 7 श्रमिकों की मौत

विजयपुराः कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई के गोदाम में एक विशाल मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और इसके बाद 100 टन मक्का के ढेर के नीचे दबने से बिहार के सात श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक सोनवणो.

विजयपुराः कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई के गोदाम में एक विशाल मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और इसके बाद 100 टन मक्का के ढेर के नीचे दबने से बिहार के सात श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक सोनवणो ऋषिकेश भगवान ने बताया, कि ‘इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, ये उनमें से नहीं है जो कि दब गये थे। जो लोग दब गये थे उनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि सात की मौत हो गई। वे सभी श्रमिक थे।’’ घटना सोमवार शाम की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान सात मजदूरों के शव बाहर निकाले गए, जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कि ‘प्रसंस्करण करने वाली मशीन में लगी चिमनियां मक्का भरे जाने के बाद काफी वजनी हो जाती हैं। इसी के आंशिक रूप से ढह जाने के कारण नीचे काम कर रहे श्रमिक दब गए। ये श्रमिक 100 टन मक्के के नीचे दब गए।’’ खोज एवं बचाव अभियान सोमवार शाम करीब छह बजे शुरू हुआ और मंगलवार सुबह 11 बजे तक चला।

- विज्ञापन -

Latest News