विज्ञापन

Karnataka के मंत्री ने हम्पी की घटना के बाद पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने का दिया आश्वासन

Hampi Incident : कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने रविवार को आश्वासन दिया कि हम्पी में एक विदेशी पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ हाल में हुई बलात्कार की घटना के मद्देनजर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा उपाय कड़े किये जाएंगे। मंत्री ने कहा कि साथ ही कर्नाटक आने वाले पर्यटकों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित.

- विज्ञापन -

Hampi Incident : कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने रविवार को आश्वासन दिया कि हम्पी में एक विदेशी पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ हाल में हुई बलात्कार की घटना के मद्देनजर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा उपाय कड़े किये जाएंगे। मंत्री ने कहा कि साथ ही कर्नाटक आने वाले पर्यटकों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम हम्पी और अन्य पर्यटन स्थलों पर अपने सुरक्षा उपायों को कड़ा करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मौजूदा सुरक्षा उपायों का पुनमरूल्यांकन करेगी। मंत्री ने कहा कि एक इजराइली नागरिक सहित दो महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना से पर्यटन क्षेत्र पर असर पड़ने की संभावना है।

दुनिया भर से पर्यटकों को आर्किषत करने की कोशिश

परमेश्वर ने कहा, ‘‘एक तरफ हम दुनिया भर से पर्यटकों को आर्किषत करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं पर्यटकों को हमारे देश में आने से रोकती हैं।’’ हम्पी के पास सनापुर झील के किनारे बृहस्पतिवार रात 27 वर्षीय इजराइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उनसे मारपीट भी की गई। पुलिस के अनुसार, महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें एक नहर में धकेल दिया गया, जिनमें से एक पर्यटक की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई, जब रात्रि भोजन के बाद होमस्टे संचालक 29 वर्षीय एक महिला, इजराइली नागरिक और तीनों पुरुष पर्यटक सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के किनारे बैठकर गिटार बजाते हुए संगीत का लुत्फ उठा रहे थे। इसने बताया कि पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और महाराष्ट्र के निवासी थे।

Latest News