कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बुद्धनगर में एक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पारिवारिक विवाद में राम मंडल ने पत्नी मीरा देवी के साथ मिलकर अपनी मां अमोला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर राम मंडल और मीरा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कारवाई के बाद जेल भेज दिया जाएगा।