Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘वो झूठे केस में जेल में’, AAP के स्थापना दिवस पर मनीष सिसोदिया-संजय सिंह को याद कर भावुक हुए केजरीवाल

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP ) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और 11 साल में इसके एक राष्ट्रीय पार्टी बनने के सफर को याद किया। इस दौरान केजरीवाल ने मनी, सिसोदिया और संजय सिंह को भी याद किया। केजरीवाल ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का पहला ऐसा स्थापना दिवस है जब मनीष सिसोदिया, संजय सिंह मौजूद नहीं हैं, वे झूठे मामलों में जेल में बंद हैं, मुझे उनकी याद आती है।

 

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पिछले 11 सालों में AAP के खिलाफ 250 मामले दर्ज किए गए लेकिन कोई भ्रष्टाचार नहीं मिला। वहीं इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ”आज ही के दिन साल 2012 में देश के आम आदमी ने उठकर अपनी खुद की पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ की स्थापना की थी। तब से लेकर आज तक इन 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आए, बहुत मुश्किलें भी आई लेकिन हम सबके जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई है।”

 

‘AAP इस समय दिल्ली और पंजाब की सत्ता में है और कई अन्य राज्यों में अपना जमीनी आधार बढ़ा रही है। केजरीवाल ने पोस्ट में कहा, ”एक छोटी-सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। हम सब अपने मज़बूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

 

Exit mobile version