Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केजरीवाल की ईडी हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी, सीएम ने कोर्ट में खुद की पैरवी

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत वीरवार को 4 दिन बढ़ाते हुए 1 अप्रैल कर दी गई। राऊज एवेन्यू स्थित कावेरी बावेजा की विशेष कोर्ट ने ईडी के अनुरोध और केजरीवाल का पक्ष सुनने के बाद हिरासत बढ़ाने का आदेश पारित किया। ईडी का पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल पर हिरासत के दौरान पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के समक्ष 7 दिनों की अतिरिक्त हिरासत की गुहार लगाई।

उन्होंने कहा कि कुछ अन्य लोगों के सामने केजरीवाल से पूछताछ की जानी है। अपना पक्ष खुद रखते हुए केजरीवाल ने इसका विरोध नहीं किया और कहा कि ईडी उन्हें जितने समय तक अपनी हिरासत में रखना चाहे, वह रहने को तैयार हैं। ईडी के आदेश पर 6 दिनों की हिरासत अवधि पूरी होने पर केंद्रीय जांच एजैंसी ने वीरवार को फिर उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया। मुख्यमंत्री ने विशेष कोर्ट के समक्ष खुद अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ईडी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उसका मकसद किसी भी तरह से उन्हें फंसाना है।

Exit mobile version