तिरुवनंतपुरमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मलप्पुरम में रविवार शाम नौका दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा , कि ‘केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।’’
കേരളത്തിലെ മലപ്പുറത്തുണ്ടായ ബോട്ട് അപകടത്തിലെ ജീവഹാനിയിൽ ദുഖിക്കുന്നു . മരിച്ചവരുടെ കുടുംബങ്ങൾക്ക് അനുശോചനം. ദുരന്തത്തിൽ മരിച്ച ഓരോ വ്യക്തിയുടെയും അടുത്ത ബന്ധുക്കൾക്ക് പി എം എൻ ആർ എഫിൽ നിന്ന് 2 ലക്ഷം രൂപ സഹായധനമായി നൽകും: പ്രധാനമന്ത്രി@narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2023
इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया और बताया कि वह दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और सोमवार को शोक संतप्त परिवारों से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार रात मलप्पुरम के तनूर में एक पर्यटक नौका के पलट जाने से पांच बच्चों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।