विज्ञापन

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारत के राजदूत को दी जान से मारने की धमकी

बीते साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में हरदीप सिंह निज्झर की हत्या

- विज्ञापन -

ओटावा: बीते साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में हरदीप सिंह निज्झर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनातनी देखी गई थी। कनाडा ने इस हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। अब एक बार फिर इस मामले को कनाडा में हवा दी गई है। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में भारत के राजदूत संजय कुमार वर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। संजय कुमार वर्मा की सरे यात्र को लेकर एसएफजे ने कहा है कि ये वही शहर है, जहां भारत के इशारे पर निज्झर की हत्या की गई थी।

ऐसे में सरे आने पर संजय कुमार वर्मा से हिसाब बराबर करने का मौका है। पन्नू ने एक ई-मेल में कहा, शहीद निज्झर की हत्या की साजिश रचने के लिए भारत जिम्मेदार है। खालिस्तान समर्थक सिखों को सरे में भारतीय उच्चायुक्त को सीधे टारगेट करने का मौका मिलेगा। पन्नू के इस धमकी भरे मेल पर भारतीय उच्चायुक्त ने कहा है कि मेरे खिलाफ खतरे के बारे में संबंधित कनाडाई अधिकारियों को बता दिया गया है, जिन्होंने मुङो मेरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। वर्मा को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का दौरा करना है और उनकी योजना राजधानी विक्टोरिया के साथ-साथ वैंकूवर और सरे में रुकने की है।

Latest News