Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय जेल से आया फ़ोन, मुख्यमंत्री को मारने की दी धमकी

Kill the Chief Minister : जेल में बंद एक कैदी द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, दौसा की शय़ालवास केंद्रीय जेल से एक कैदी ने यह फोन किया।

अधिकारियों ने बताया कि बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 वर्षीय रिंकू ने शुक्रवार रात मोबाइल फोन से जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और धमकी दी कि वह मुख्यमंत्री को जान से मार देगा।

सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मोबाइल फोन की लोकेशन शय़ालवास जेल की मिली। पुलिस ने बताया कि तड़के तीन बजे से सात बजे तक जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया और जेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version