Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कोटा को मिली 2 कार्यों की सौगात- स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री ने सीवरेज परियोजना के कार्यों का किया लोकार्पण

जयपुर: स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को जयपुर से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कोटा शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के तहत सीवरेज परियोजना के 2 कार्यों का लोकार्पण कर कोटा शहर वासियों को सौगात दी है।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि आरयूआईडीपी के कार्यों की सौगात मिलने से कोटा शहर के नदी पार एवं पटरी पार की विभिन्न कॉलोनियों के नागरिकों को सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 525 करोड रुपए व्वय कर 326.70 किलोमीटर सीवर लाइन डाली गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 40 एमएलडी धाकड़खेड़ी एवं 15 एमएलडी कालातालाब में एसटीपी तथा 4.77 एमएलडी थेगड़ा, 1.58 एमएलडी बोरखेड़ा में सीवेज पंपिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन सीवरेज लाइनों से 41 हजार 314 परिवारों को कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 126.59 करोड रुपए से 80.34 किलोमीटर की सीवर लाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि 15 एमएलडी बालिता, 02 एमएलडी ऑक्सीजन में एसटीपी की स्थापना की गई है। 1.2 एमएलडी कमला उद्यान, 02 एमएलडी विकास नगर में सीवेज पंपिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। जिसमें 6 हजार 904 परिवारों को सीवर कनेक्शन से जोड़ा गया है।

स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा सीवरेज परियोजना के कार्य पर 126.59 करोड रुपए खर्च किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकार्पण के पश्चात नागरिक लाभान्वित हो सकेंगे। सीवरेज परियोजना के पैकेज दो के तहत 525 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को सीवरेज की समस्या से स्थाई रूप से निजात मिलेगी और शहर के नागरिकों को भी इस परियोजना का लाभ मिलेगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासन सचिव स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास कैलाश चंद मीणा ने लोकार्पण कार्य की सौगात मिलने पर कोटावासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की जिम्मेदारी है कि इस सीवरेज लाइन में किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैलाएं। कोटा से वर्चुअल कार्यक्रम में अमित धारीवाल, डॉ. जफर मोहम्मद सहित आरयूआईडीपी कोटा के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version