नेशनल डेस्क: श्रीकृष्ण के 5 साल के नन्हे भक्त भागवत शर्मा को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। Facebook, Insta, Whastsapp पर कृष्ण भक्त भागवत की वीडियो आती रहती हैं। भागवत शर्मा को को श्रीकृष्ण से जुड़ी कथाओं, व्रतों का जहां इतनी छोटी से उम्र में ज्ञान है वहीं वह अपने धर्म से जुड़ी हर परंपरा के बारे में जानते हैं। भागवत शर्मा का एक बहुत ही प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल भागवत फ्लाइट से कहीं ट्रेवल कर रहे हैं और इस दौरान वह विमान में मौजूद हर शख्स को हरे कृष्णा कहते हुए दिख रहे हैं।
हरे कृष्णा बोलो
वीडियो में दिख रहा है कि विमान यात्रियों से भरा हुआ है और भागवत जैसे ही फ्लाइट पर चढ़ते हैं तो फ्लाइट अटेंडेंट उनके हैलो बोलती हैं। इस पर भागवत कहते हैं कि हैलो-हाय छोड़ो हरे कृष्णा बोलो। भागवत की बात सुनकर फ्लाइट अटेंडेंट मुस्कुराने लगती है। ऐसे ही भागवत जैसे-जैसे अपनी सीट तक जाते हैं तो बाकी बैठे यात्रियों को भी हरे कृष्णा बोलते हुए जाते हैं। भागवत के इस सभी को हरे कृष्णा कहना यात्रियों को खासा पंसद आ रहा है और सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। अन्य यात्री भी खुद ही भागवत को हरे कृष्णा बोलते हैं। हर कोई तारीफ कर रहा है कि इतनी छोटी-सी उम्र में भी अपने संस्कारों को मजबूती से संभालना बहुत बड़ी बात है।
छोटी उम्र में अद्भुत प्रतिभा
उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले भागवत शर्मा सिर्फ 5 साल के हैं और वह एक अद्भुत प्रतिभा का धनी है। भागवत का आध्यात्मिक से काफी गहरा जुड़ाव है। वह अलसुबह ही कुंज गलियों में परिक्रमा के लिए निकल पड़ते हैं और हरे कृष्णा का उच्चारण करते जाते हैं। भागवत कम उम्र में भी गीता के श्लोकों का उच्चारण सहज भाव से करते हैं। भागवत के सोशल मीडिया पर लाखों फाॅलोअर भी हैं। कहते हैं इस बालक पर भगवान श्रीकृष्ण की पूरी कृपा है। आध्यात्मिक के साथ-साथ वह अपनी स्कूली पढ़ाई में भी बहुत निपुण हैं।