Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुमारस्वामी ने पूछा, क्या कांग्रेस की टीम पाकिस्तान का हौसला बढ़ाने के लिए बेंगलुरु क्रिकेट स्टेडियम गई थी?

बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच देखने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके डिप्टी डीके. शिवकुमार और कैबिनेट मंत्रियों की आलोचना की। कुमारस्वामी ने सवाल किया, ’क्या कांग्रेस कैबिनेट की टीम वहां पाकिस्तान की जय-जयकार करने गई थी?’ शनिवार सुबह जद (एस) कार्यालय में विजयादशमी उत्सव समारोह के बाद मीडियाकर्मयिों से बातचीत करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य कई समस्याओं का सामना कर रहा है। किसान बिजली के बिना व्याकुल हैं।

संकट को देखने के बजाय, कांग्रेस सरकार की पूरी कैबिनेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच देखने चली गई थी। मैं यह नहीं कह रहा कि विश्व कप मैच देखना गलत है। अगर यह भारत द्वारा खेला गया मैच होता तो इसका कुछ मतलब होता। यह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच था और क्या उन्हें राज्य की समस्याओं को देखने के बजाय समय बर्बाद करने के लिए उस मैच को देखने के लिए वहां जाना था? और वो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार और अन्य लोग शुक्रवार को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने गए थे। कुमारस्वामी ने सवाल किया, ‘अगर राज्य सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपना पल्ला झाड़ लेती है तो क्या उन्हें नियुक्ति मिलेगी? क्या आपको जाकर नियुक्ति पाने के लिए दबाव नहीं डालना पड़ेगा?‘ कुमारस्वामी ने राज्य में सूखे की स्थिति पर भी हमला बोला। लेकिन, कांग्रेस सरकार अपनी क्षमता के अनुरूप बिजली उत्पादन करने में विफल रही है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारी बयान के अनुसार, घाटा तीन करोड़ यूनिट का है। फेक बिजली संकट सरकार द्वारा पैदा किया गया है। उन्होंने बिजली उत्पादन की ओर ध्यान नहीं दिया। किसानों को दो भी घंटे बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही है। हमारे तापीय संयंत्रों के लिए प्रतिदिन कोयले की आवश्यक मात्रा 62,000 टन है। अगर एक साल का स्टॉक खरीद लिया जाए तो बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कांग्रेस सरकार इस ओर देख ही नहीं रही है।

Exit mobile version