विज्ञापन

नांदेड़ और पटना के बीच चलेगी कुंभ मेला विशेष ट्रेन

भोपाल: रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं और यात्रियों को आरामदायक यात्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नांदेड और पटना के बीच कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर अपने गंतव्य तक जाएगी। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाड़ी.

- विज्ञापन -

भोपाल: रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं और यात्रियों को आरामदायक यात्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नांदेड और पटना के बीच कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर अपने गंतव्य तक जाएगी।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 07099 नांदेड़-पटना कुंभ मेला विशेष ट्रेन 13 फरवरी को नांदेड़ स्टेशन से रात 23.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 13.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसीतरह गाड़ी संख्या 07100 पटना-नांदेड़ कुंभ मेला विशेष ट्रेन 15 फरवरी को दोपहर 15.30 बजे पटना स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 14.40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे नांदेड़ स्टेशन पहुंचेगी।

यह गाड़ी अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्णा जंक्शन, बासमत, ¨हगोली डेक्कन, वाशीम, अकोला जंक्शन, मलकापुर, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 16 शयनयान श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Latest News