Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुवैत के विदेश मंत्री Abdullah Ali Al-Yahya ने भारत के राज्यमंत्री Kirti Vardhan Singh से की मुलाकात, पूर्ण सहायता का दिया आश्वासन

दुबई/कुवैतः अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने देश में विदेशी श्रमिकों के आवास वाले एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से प्रभावित भारतीयों को पूर्ण सहायता देने का बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया और इस त्रसदी की शीघ्र जांच करने की प्रतिबद्धता जताई। इस घटना में लगभग 40 भारतीयों समेत 49 लोगों की मौत हुई है। राहत कार्यों की निगरानी और घायलों से मिलने कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से मुलाकात के बाद अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने यह आश्वासन दिया।

कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा, कि राज्यमंत्री के.वी सिंह ने कुवैत में विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात की। विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने चिकित्सा देखभाल, शवों को शीघ्र भारत भेजने और घटना की जांच समेत पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। सिंह ने बृहस्पतिवार को भीषण आग में घायल हुए कुछ भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें भारत सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Exit mobile version