अहमदाबाद : इंटरनेशनल लेबर डे पर गुरुवार को अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने समूह के सभी कर्मचारियों का आभार जताया। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए गौतम अदाणी ने लिखा, ‘इस लेबर डे पर मैं उन अनगिनत हाथों को नमन करता हूं जो अदाणी मशीनरी को चालू रखते हैं। आप वे गुमनाम नायक हैं जो हमारे सपनों का निर्माण, सुरक्षा व पोषण करते हैं और उन्हें आगे बढ़ाते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आपकी कड़ी मेहनत, प्रार्थनाएं, प्रशंसा और विश्वास ही हमें हर दिन ऊंचा उठाती हैं। आप सभी के प्रति मेरा गहरा सम्मान और आभार। जय हिंद!’ इसके साथ गौतम अदाणी ने समूह में काम करने वाले कर्मचारियों का एक वीडियो साझा किया, जिसमें कर्मचारी कार्यस्थल पर अपने अनुभवों को शेयर कर रहे हैं।
On this Labour Day, I bow to the countless hands that keep the Adani machinery running.
You are the unsung heroes who build, protect, transport, feed, and fuel our dreams.
It is your hard work, your prayers, your appreciation, and your belief that lift us higher each day.
My… pic.twitter.com/3vYytJHMrT— Gautam Adani (@gautam_adani) May 1, 2025
नई मशीनों के बारे में भी सीखने को मिला
अदाणी समूह में काम करने वाले कर्मचारी गोविंद सिंह ने बताया कि अन्य कंपनियों की अपेक्षा यहां काम करना काफी अच्छा लगता है और यहां काफी सारी नई मशीनों के बारे में भी सीखने को मिला है। एक अन्य कर्मचारी जयमिनी पनारा ने बताया कि यहां काम का माहौल काफी अच्छा है और मुझे लोगों को बताने में गर्व होता है कि मैं अदाणी समूह में काम करती हूं। एक अन्य महिला कर्मचारी मित्तल ने बताया कि मुझे यहां चार वर्ष पूरे हो गए हैं।
लेबर डे के मौके पर मैं लोगों को बस एक यही संदेश देना चाहूंगी कि अपने काम के प्रति वफादार रहिए। सतिंदर कौर ने कहा कि यह मेरी पहली नौकरी है। यहां काम करने का माहौल काफी अच्छा है और मुझे पांच वर्ष पूरे हो गए हैं। एक और कर्मचारी सतवीर सिंह ने कहा कि अदाणी समूह में एक वर्ष पूरा होने वाला है। यहां का स्टाफ काफी अच्छा है। इसके साथ ही सभी सुविधाएं यहां मौजूद हैं।