Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लालू प्रसाद यादव 7 बेटियों के पिता…, JDU ने आंख सेंकने वाले बयान पर घेरा

Lalu Prasad Yadav : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिला संवाद यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया था। इस पर पटना में JDU से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में जेडीयू की पदाधिकारियों ने लालू प्रसाद यादव को 7 बेटियों का पिता बताते हुए माफ़ी मांगने की बात कही।

JDU प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा, ‘लालू प्रसाद यादव का जो बयान था, वह घोर निंदनीय और आपत्तिजनक बयान था। इसकी बिहार सहित पूरे देश में कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है। आज हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिकार मार्च निकाल रहे हैं। लालू यादव से हमारी मांग है कि उन्होंने देश की बेटियों और महिलाओं के लिए जो बयान दिया है, उस पर माफी मांगें और अपने शब्दों को वापस लें।‘

JDU की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रो. भारती मेहता ने कहा, ‘बिहार की बेटियों के सबसे बड़े वकील नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद यादव ने जिस तरीके की अभद्र टिप्पणी की है, वह बिहार की बेटियों का अपमान है। हम बिहार की तरफ से मांग करते हैं कि सात बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव घर से बाहर निकलें और बिहार की महिलाओं से माफी मांगें।‘

बता दें कि मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब लालू प्रसाद यादव से नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, ‘अच्छा है, जा रहे हैं, नैन सेंकने जा रहे हैं।‘

इसके बाद जब पत्रकारों ने लालू यादव से पूछा कि JDU अध्यक्ष ने 2025 में NDA द्वारा 225 सीटें जीतने का दावा किया है, तो लालू यादव ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, ‘पहले अपनी आंख सेंकें, फिर बात करें।‘

Exit mobile version