Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Land for Job scam: पूर्व CM Lalu Yadav और अन्य को जमानत, अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को

Lalu Prasad Yadav

Lalu Prasad Yadav

नई दिल्ली : नौकरी के बदले जमीन घोटाले के कथित मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व सीएम लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सांसद मीसा भारती को जमानत दे दी है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के कथित मामले में 2004 से 2009 के कार्यकाल के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले में लालू के परिवार को जमीन का हस्तांतरण शामिल है। वे सभी आज अदालत में पेश हुए जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई। अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होनी है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Sikkim में बादल फटने से आई बाढ़, सेना के 23 जवान लापता

कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती को 50-50 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी. अदालत ने सीबीआई को मामले के सभी आरोपियों को आरोप पत्र की प्रति देने का भी निर्देश दिया है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई ने उनके और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version