विज्ञापन

NDRF के दिवंगत इंस्पेक्टर का सैन्य सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार, कैंसर से थे पीड़ित

हमीरपुर: एनडीआरएफ की नौंवीं बटालियन पटना में इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) के पद पर तैनात जिला के गांव बलेटा कलां के हंसराज शर्मा का कैंसर से निधन हो गया। उनका नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक्शन कैंसर अस्पताल में उपचार चल रहा था। शनिवार को गांव बलेटा कलां के श्मशान घाट पर उनका पूरे सैन्य.

हमीरपुर: एनडीआरएफ की नौंवीं बटालियन पटना में इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) के पद पर तैनात जिला के गांव बलेटा कलां के हंसराज शर्मा का कैंसर से निधन हो गया। उनका नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक्शन कैंसर अस्पताल में उपचार चल रहा था। शनिवार को गांव बलेटा कलां के श्मशान घाट पर उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 31 दिसंबर, 1968 को जन्मे हंसराज शर्मा 31 अगस्त, 1987 को सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए थे। 23 जून, 2016 को वह डेपुटेशन पर एनडीआरएफ में चले गए थे और नौंवीं बटालियन पटना में तैनात थे। कैंसर से पीड़ित हंसराज शर्मा का पिछले काफी समय से उपचार चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी और कांगड़ा जिले के जसूर में स्थित एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की एक टुकड़ी सहायक कमांडेंट (जीडी) अनिल मुदगिल की अगुवाई में जिले के गांव बलेटा कलां के लिए रवाना हो गई। एनडीआरएफ की इस टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ हंसराज शर्मा को अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विधायक आशीष शर्मा ने हंसराज के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है व शोक संपत परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Latest News