Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘भ्रम में न रहना दाऊद या कोई और तुम्हें बचा पाएगा, इसे एक टीजर समझो’…सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की फिर धमकी

नेशनल डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई समूह ने शनिवार को कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक अकाउंट से सुनियोजित हमले में कुख्यात गिरोह की संलिप्तता की घोषणा की गई।

 

गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित एक पोस्ट में लिखा है, ‘हालांकि आप सलमान खान को एक भाई के रूप में मान सकते हैं, लेकिन अब तुम्हारे ‘भाई’ के लिए यह जरूरी है कि वह आगे आए और तुमको बचाए। यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है – यह भ्रम न पालें कि दाऊद या कोई भी तुमको हमसे बचा सकता है।

 

सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारी भावुक पोसेट हमारी नजरों से बच नहीं पाई। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वो किस तरह का शख्स था और उसने किस तरह के अवैध संबंध बनाए रखे थे।’ ‘विक्की के मिद्दुखेरा में रहने के दौरान तुम उसके साथ काफी करीब से जुड़े रहे और इसके बाद तुमने सिद्धू के लिए काफी दुख भी व्यक्त किया। तुम अब हमारी रडार में हो। इसे एक टीजर समझो… किसी भी देश में शरण ले लो, लेकिन ध्यान रखना, मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती…।‘

 

बता दें कि मई 2022 में लोकप्रिय पंजाबी गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटों बाद कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। हत्या में बिश्नोई का नाम भी सामने आया है। बराड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि ‘वह और लॉरेंस बिश्नोई समूह हत्या के पीछे थे।‘

 

7 अगस्त, 2021 को युवा अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह मिद्दुखेड़ा उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा (33) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कहा गया कि मूसेवाला ने अपने प्रबंधक शगुनप्रीत सिंह को हत्या को अंजाम देने का निर्देश दिया था, हालांकि दावे अभी तक साबित नहीं हुए हैं।

Exit mobile version