Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जयपुर के होटल रूम में अचानक घुस आया तेंदुआ, होटल वालों के उड़े होश, देखें वीडियो

राजस्थान: जंगल से राह भटका एक लेपर्ड यानी तेंदुआ सीधे जयपुर के किले में आ पहुंचा. तेंदुआ किले के अंदर बने एक रिज़ॉर्ट के कमरे में घुस गया. कमरे के अंदर इधर-उधर टहलने लगा तो चौकीदार ने बाहर से बंद कर दिया. खबर मिलते ही विदेशी पर्यटक रिज़ॉर्ट छोड़ बाहर आ गए. तेंदुआ कमरे के अंदर छिपकर बैठा रहा और उत्पात मचाता रहा. तेंदुए को देखते ही होटल और आस-पास के इलाके में अफरातफरी-सा माहौल बन गया. जिसके बाद होटल के मालिक मानसिंह ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए के मूवमेंट को देखा और ऑपरेशन शुरू किया. वन विभाग के कर्मचारी ने जैसे ही तेंदुए को काबू करने का प्रयास किया तो उसने सीधे गुर्राते हुए खिड़की की तरफ झपट्टा मारा. गुस्साए जंगली जानवर ने कमरे में पूरे सामान को तीतर बीतर कर दिया।

करीब एक घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर काबू में किया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी गाड़ी में ट्रेंकुलाइज लेपर्ड को नाहरगढ़ ले गए।

अच्छी बात यह थी कि जिस कमरे में लेपर्ड गया, उसमें कोई पर्यटक नहीं था. नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी जबकि अमूमन कमरे बुक रहते हैं. हालांकि, लेपर्ड को देखते ही बाकी पर्यटक सहम गए और अपने अपने कमरे छोड़ भाग खड़े हुए. आख़िरकार जब लेपर्ड को जब ट्रेंकुलाइज किया तब सभी की सांस में सांस आई।

Exit mobile version