Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शराब घोटाला मामला : Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ी

Manish Sisodia

Manish Sisodia

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सोमवार को 10 जनवरी तक बढ़ा दी। अदालत ने मामले को 10 जनवरी को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के वकील को इससे संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति भी दी। 21 नवंबर को, अदालत ने आरोपियों – कुलदीप सिंह, विजय नायर, समीर महेंद्रू, राजेश जोशी और अन्य के वकीलों को सीबीआई मुख्यालय में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में अतिरिक्त दस्तावेजों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।

अदालत ने कहा था कि कई दस्तावेज लंबित हैं और आरोपियों के लिए वित्तीय जांच एजेंसी द्वारा दाखिल किए जाने हैं। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए।

जुलाई में हाई कोर्ट ने 2021-22 एक्साइज पॉलिसी मामले में सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने कहा था कि सिसौदिया धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जमानत देने की शर्तों के ट्रिपल टेस्ट को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।

Exit mobile version