विज्ञापन

लोको पायलट ने शेर के झुंड को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया

भावनगर: श्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल के लोको पायलट ने सोमवार को आपातकालीन ब्रेक लगाकर एक शेर की जान बचा ली। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रवीश कुमार ने सोमवार को बताया कि लोको पायलट राम बहादुर वर्मा (मुख्यालय-सुरेन्द्रनगर) एवं सहायक लोको पायलट मोहम्मद हनीफ खान (मुख्यालय-बोटाद) ने लीलीया मोटा – सावरकुंडला सेक्शन के.

- विज्ञापन -

भावनगर: श्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल के लोको पायलट ने सोमवार को आपातकालीन ब्रेक लगाकर एक शेर की जान बचा ली।

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रवीश कुमार ने सोमवार को बताया कि लोको पायलट राम बहादुर वर्मा (मुख्यालय-सुरेन्द्रनगर) एवं सहायक लोको पायलट मोहम्मद हनीफ खान (मुख्यालय-बोटाद) ने लीलीया मोटा – सावरकुंडला सेक्शन के बीच कि.मी. संख्या 47/16 के ब्रिज नं. 28 के ऊपर एक एशियाटिक शेर को पुल पर रेलवे ट्रैक के एकदम पास में चलते देखा तो आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। घटना के समय माल गाड़ी पीपावाव पोर्ट की तरफ जा रही थी। इसके बाद शेर के बारे में वन विभाग को सूचना दी गयी।

  • TAGS:

Latest News