Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

समझदारी दिखते हुए लोको पायलट ने बचाई शेर की जान

भावनगर: पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेल मंडल के लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से एक शेर की जान बचायी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार रेलवे कर्मचारी लोको पायलट विजय मेर ने मालगाड़ी संख्या पीपीएसपी सीकेवायआर पर कार्य करते समय शनिवार सायं 0655 बजे कि.मी. संख्या 21/1- 21/2, पीपावाव-राजुला सेक्शन के बीच पटरी पर अचानक शेर को आते देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर 50 मीटर पहले गाड़ी को रोककर शेर की जान बचा ली द्य शेर के पटरी पार करने के बाद मौके पर फारेस्ट गार्ड द्वारा स्थल का निरीक्षण कर गाड़ी को रवाना किया गया। इसकी सूचना लोको पायलट द्वारा मंडल कार्यालय नियंत्रण कक्ष को दी गयी। सूचना प्राप्त होने पर लोको पायलट के इस सराहनीय कार्य के लिये मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने उसे सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि भावनगर रेलवे मंडल द्वारा शेरों/ वन्यजीवों की सुरक्षा के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल के निर्देशानुसार माल गाड़यिों का संचालन करने वाले लोको पायलट निर्धारित गति का पालन कर रहे हैं।

Exit mobile version