Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मणिपुर पर हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली: मणिपुर पर संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे विरोधी दलों के सांसद गुरुवार को विरोध जताने के लिए काले कपड़े एवं काली पट्टी बांध कर लोक सभा के अंदर पहुंचे। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होती ही प्लेकार्ड लहराते हुए विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।टीएमसी सांसद महुआ मोइत्र वेल में आकर स्पीकर बिरला से गुस्से में कुछ कहती नजर आईं, वहीं प्रश्नकाल के दौरान सांसद के प्रश्न का जवाब देते हुए नितिन गडकरी के सामने भी कई विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लहराते नजर आए, ताकि वो कैमरे में दिख सकें।

लोक सभा स्पीकर ने इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्री के आगे प्लेकार्ड लहराना, वेल में आकर स्पीकर से बात करना, नारेबाजी और इस तरह का व्यवहार करना उचित नहीं है और वे इस तरह से सदन चलाने वाले नहीं हैं। यह कहते हुए उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।

Exit mobile version