Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मप्र की होगी अहम भूमिका : Amit Shah

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मध्यप्रदेश अहम भूमिका निभाएगा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) के समापन सत्र को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य अपनी रणनीतिक स्थिति, कुशल कार्यबल और समग्र व्यवसाय समर्थक पारिस्थितिकी तंत्र के कारण एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है।

अमित शाह ने कहा, कि ‘10 साल पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं और 130 करोड़ लोगों के सामने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र और 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दृष्टकोण पेश किया था। मध्यप्रदेश और यह निवेशक सम्मेलन इस संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।’’ गृह मंत्री ने कहा कि इसे अकेले केंद्र सरकार हासिल नहीं कर सकती, बल्कि इसे केंद्र और राज्य सरकारों को ‘टीम इंडिया’ के रूप में पूरा करना होगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण में कहा कि राज्य ने निवेशक सम्मेलन के दौरान और इससे पहले 30.77 लाख करोड़ रुपए के समझौता ज्ञपन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सीएम यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने उद्योग स्थापित करने के लिए तेजी से मंजूरी देने के लिए एकल खिड़की प्रणाली शुरू की है और 2025 को ‘उद्योग और रोजगार’ वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है।

Exit mobile version