Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है, यूपी सरकार ने मृतकों की वास्तविक संख्या छिपाई : ममता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उन्होंने दावा किया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है। पिछले महीने यूपी के प्रयागराज में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए, वहीं हाल में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘उन्होंने मृतकों की संख्या कम दिखाने के लिए सैंकड़ों शवों को छिपा दिया।

भाजपा के शासन में आयोजित महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है।’ बनर्जी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को ‘अत्यंत हृदयविदारक’ बताया और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े धाíमक समारोहों में बेहतर योजना एवं प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं में लोगों की दुखद मृत्यु सावधानीपूर्वक योजना बनाने के महत्व को उजागर करती है, खासकर जब बात नागरिकों की सुरक्षा की हो।’ मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उसने ‘उचित व्यवस्था किए बिना’ महाकुंभ को लेकर इतना प्रचार किया।

उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में इतने सारे लोग मारे गए, लेकिन वे सही संख्या में मौतों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन को लेकर इतना शोर मचाया, फिर भी आयोजन स्थल पर उचित व्यवस्था नहीं की गई।’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने भगदड़ में मारे गए पश्चिम बंगाल के निवासियों का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि उनके शवों को उचित दस्तावेज के बिना वापस भेज दिया गया, जिससे परिवारों के लिए मुआवजा प्राप्त करना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा, ‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए पोस्टमार्टम करवाया कि उनके परिवारों को मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाए।’

Exit mobile version