Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाकुंभ : 21 अंतर्राष्ट्रीय मेहमान आज संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी

महाकुंभ नगर: योगी सरकार द्वारा भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन अब पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। विदेश मंत्रलय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को पहुंच रहा है। दल के आवास की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टैंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने निर्मित किया है।

बुधवार को दल के महाकुंभ मेला क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम है। शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है, जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव करेंगे। रात में टैंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्रम की व्यवस्था की गई है। अंतर्राष्ट्रीय दल गुरुवार को सुबह 8 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा।

इसके बाद नाश्ते के बाद 9:30 बजे दल के सदस्यों को हैलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा। भ्रमण कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे समाप्त होगा और दल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा। इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और यूएई के प्रतिनिधि शामिल हैं।

इसी बीच, कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं ने बुधवार को महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया। महाकुम्भ मेला 26 फरवरी तक चलेगा।

Exit mobile version