Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंबेडकर नगर-बलिया के बीच चलेगी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले के चलते मध्यप्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर से उत्तर प्रदेश के बलिया के बीच एक महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन चलायी जाएगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा एवं बीना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। भोपाल मंडल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 22, 25 जनवरी एवं 8, 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से दोपहर 13.45 बजे प्रस्थान कर, 19.10 बजे संत हिरदाराम नगर, 20.40 बजे विदिशा, 21.10 बजे गंजबासौदा, 23.05 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 19.15 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09372 बलिया-डॉ अंबेडकर नगर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 23, 26 जनवरी और 9, 23 फरवरी को रात्रि 23.45 बजे बलिया स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन 21.55 बजे बीना, 22.36 बजे गंजबासौदा, 23.06 बजे विदिशा, अगले दिन 00.15 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 05.30 बजे डॉ अंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इंदौर जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, लालितपुर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन, औंरीहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

Exit mobile version