Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाराणा प्रताप स्मारक की रचना होगी कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित : CM Shivraj Chauhan

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भोपाल में बनने वाले महाराणा प्रताप स्मारक की रचना कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी। चौहान यहां महाराणा प्रताप स्मारक के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह और अर¨वद भदौरिया भी उपस्थित थे। चौहान ने कहा कि भारत भूमि के वीर योद्धा महाराणा प्रताप और छत्रसाल बुंदेला के भव्य स्मारक का निर्माण होगा।

महाराणा प्रताप स्मारक की रचना राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी। उनकी भव्य प्रतिमा लगेगी। उनके साथ बप्पा रावल, हुमान प्रथम, महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा, महाराणा उदय सिंह के जीवन चरित्र की प्रदर्शनी भी लगेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा की जीवनी पर 20 मिनट की एक फिल्म प्रदर्शनी के लिए यहां इंटरप्रिटेशन सेंटर भी बनेगा ताकि उनके जीवन पर आधारित फिल्म लोग देखें। मेवाड़ एवं राणा प्रताप जी के जीवन की घटनाओं और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए गैलरी बनाई जाएगी। लैंड एस्केप एरिया में खुली गैलरी के माध्यम से महाराणा प्रताप द्वारा वन में व्यतीत किए गए कालखंड का पूरा प्रदर्शन किया जाएगा।

चौहान ने कहा कि चित्ताैड़ में महाराणा कुम्भा द्वारा बनाए गए विजय स्तंभ की प्रतिकृति भी लगेगी। दो हजार लोगों के बैठने की क्षमता का एक आकाशीय मंच होगा, जहां महाराणा के शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान पर आधारित लाइट एंड साउंड शो भी होगा। निकास मार्ग पर प्रमुख युद्धों के भित्ति चित्र की प्रदर्शनी भी होगी। थ्री डी कलाकृतियों का चित्रण होगा और आने जाने वालों के लिए जन सुविधा, कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने हृदय की संपूर्ण श्रद्धा उड़ेल कर सरकार ने महाराणा प्रताप लोक बनाने का फैसला किया है।

Exit mobile version