Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाराष्ट्र: शीतकालीन सत्र के दौरान नागपुर में 11,000 पुलिसकर्मी, 40 बम निरोधक दस्ते होंगे तैनात

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा के सात दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान नागपुर में कम से कम 11,000 पुलिकर्मी, 40 बम निरोधक दस्ते और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 10 कंपनियां समेत अन्य सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विधानसभा का 14 दिवसीय सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार और संयुक्त आयुक्त अस्वती दोरजे ने सोमवार को सुरक्षा इंतजाम की तैयारियों के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस प्रमुख ने कहा कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सशस्त्र पुलिसर्किमयों को विधान भवन के आसपास रणनीतिक रूप से तैनात किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की सुरक्षा और पूरे शहर में संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए 11,000 पुलिसकर्मी, एसआरपीएफ की 10 कंपनियां, 1,000 होम गार्ड, आतंकवाद विरोधी इकाई ‘फोर्स वन’ और 40 बम निरोधक दस्ते तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 32 संगठनों को मोर्चा निकालने की अनुमति दी गई है और आने वाले दिनों में यह संख्या बढक़र 100 से अधिक हो सकती है।

Exit mobile version