नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। चुनाव अधिकारियों ने बताया मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। महाराष्ट्र में मुकाबला महायुति व महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे। जबकि विपक्ष के एमवीए में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए। वहीं झारखंड में मुकाबला भाजपा गठबंधन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन में है।