Maharashtra Fire : घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Maharashtra Fire : 21 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र के पालघर जिले में कालीन के एक गोदाम में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गोदाम में रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया। बोईसर में स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के दमकल केंद्र के अधिकारी वैभव टंडेल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महागांव क्षेत्र के बोईसर में कालीन बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में सुबह करीब सात बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद बोईसर और आसपास से दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।