विज्ञापन

Beed Sarpanch Murder Case : SIT की मांग को लेकर सड़क पर उतरे मराठा समाज मोर्चा

Beed Sarpanch Murder Case : महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब हत्याकांड के खिलाफ मराठा समाज मोर्चा सड़क पर उतर आया है। मोर्चा के नेता सूर्याजी सोनावले ने इसे लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूर्याजी सोनावले ने कहा, ‘सरपंच.

Beed Sarpanch Murder Case : महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब हत्याकांड के खिलाफ मराठा समाज मोर्चा सड़क पर उतर आया है। मोर्चा के नेता सूर्याजी सोनावले ने इसे लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूर्याजी सोनावले ने कहा, ‘सरपंच संतोष देशमुख की हुई निर्मम हत्या के विरोध में हम विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि हत्या में शामिल चार हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ तीन हत्यारों को ही गिरफ्तार किया गया है। सरकार का कहना है कि वह मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करेगी, लेकिन अब तक एसआईटी का गठन नहीं किया गया। यह न केवल प्रशासन की विफलता को दर्शाता है, बल्कि महाराष्ट्र की सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है।’

सरकार की अनदेखी और ढीले रवैये के कारण हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं : सोनावले
सोनावले ने कहा कि राज्य सरकार हत्यारों का समर्थन कर रही है। सरकार की अनदेखी और ढीले रवैये के कारण हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। मैं यह स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि इस हत्या के पीछे महाराष्ट्र सरकार के एक बड़े नेता का हाथ है और वह नेता हैं धनंजय मुंडे। धनंजय मुंडे ने कहा था कि वाल्मीकि कराड उनका खास है। अगर धनंजय मुंडे को थोड़ी भी शर्म है, तो उन्हें तुरंत अपना इस्तीफा देना चाहिए। सोनावले ने आगे कहा कि हमारी मांग है कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। इस तरह के अपराधियों को संरक्षण देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक हमारे सवालों का जवाब नहीं मिलता। बता दें कि 9 दिसंबर को संतोष देशमुख का अपहरण किया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के नेताओं ने दावा किया कि वाल्मीकि कराड हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। मृतक सरपंच की बेटी वैभवी देशमुख ने अपने पिता के लिए न्याय की मांग की थी।

Latest News