Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maharashtra : ‘Pushpa 2’ फिल्म देख रहे हत्या के आरोपी को सिनेमा घर से किया गया गिरफ्तार

Pushpa 2

Pushpa 2

नागपुर : हत्या और मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में वांछित एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक सिनेमाघर में देर रात ‘Pushpa 2’ फिल्म देखते समय गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। फिल्म के प्रदर्शन के दौरान बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद सिनेमा घर से विशाल मेश्रम की गिरफ्तारी को देख दर्शक हैरान रह गए, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद दर्शकों को आश्वस्त किया कि अब वे फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं। पचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मेश्रम 10 महीने से फरार था और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में उसकी रुचि के बारे में पुलिस को पता लगने के बाद उसे आखिरकार पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या तथा मादक पदार्थ तस्करी समेत 27 मामले दर्ज थे और वह अपनी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था, यहां तक ??कि उसने पूर्व में पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था। उन्होंने बताया कि प्राधिकारी लगातार उसका पीछा कर रहे थे। साइबर निगरानी का इस्तेमाल करते हुए और उसके द्वारा उपयोग किये जा रहे एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन’ (एसयूवी) पर भी नजर रखी जा रही थी।

सिनेमा हॉल के बाहर उसके वाहन के टायरों की हवा निकाल दी
बृहस्पतिवार को उसका पता लगाने के बाद पुलिस ने शहर के मध्य भाग में स्थित सिनेमा हॉल के बाहर उसके वाहन के टायरों की हवा निकाल दी। जब पुलिसकर्मी हॉल में दाखिल हुए तो मेश्रम फिल्म देखने में पूरी तरह डूबा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मेश्रम फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है और उसे जल्द ही नासिक की जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है और इसे पांच दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली तथा मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया।

Exit mobile version