Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महर्षि धन्वंतरि भारतीय चिकित्सा विज्ञान के प्रतीक: Mansukh Mandaviya

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया सोमवार को राज्यसभा में कहा कि महर्षि धन्वंतरि भारतीय चिकित्सा विज्ञान के प्रतीक है और हमें इस विरासत पर गर्व होना चाहिए। मांडविया ने सदन में शून्य काल में ‘सभापति की अनुमति से उठाए गए मामले’ के अंतर्गत भारतीय चिकित्सा आयोग से संबंधित एक मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए यह टिप्पणी की हैं। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के डा. सांतनु सेन भारतीय चिकित्सा आयोग के प्रतीक चिन्ह में बदलाव का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।

उन्होंने कहा कि आयोग का पुराना प्रतीक चिन्ह ही बना रहना चाहिए। इस पर हस्तक्षेप करते हुए मांडविया ने कहा कि महर्षि धन्वंतरि भारतीय शिक्षा विज्ञान के प्रतीक है। उन्होंने व्यापक स्तर पर शोध किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को धन्वंतरि की विरासत की विरासत पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा आयोग के प्रतीक चिन्ह में केवल धन्वंतरि का चित्र जोड़ा गया है और उसमें रंग भरा गया है।

बीजू जनता दल के प्रशांत नंदा ने लोक कलाकारों की पेंशन बहाल करने की मांग की। मार्क्‍सवादी कांग्रेस पार्टी केवी. शिवदासन ने कन्नूर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की मांग की हैं। अन्ना द्रमुक के एम थंबी दुरई ने तमिलनाडु में करूर से कोयंबटूर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन का बनाने की मांग की हैं।

Exit mobile version