Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महुआ मोइत्र ने इस बड़े भाजपा MP पर फर्जी सर्टफिकेट, एयरपोर्ट पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप

कोलकाता: हाल ही में सामने आए कैश फॉर क्वेरी विवाद को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्र के बीच तनातनी मंगलवार को भी जारी रही। महुआ ने दुबे पर फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र अपनाने और एयरपोर्ट पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। महुआने सवाल किया कि लगभग सात महीने पहले दुबे के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र अपनाने का आरोप लगाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई जांच क्यों शुरू नहीं की गई।

मंगलवार की देर शाम महुआ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक संदेश जारी किया, जिसमें कहा गया : ‘कौन झूठ बोल रहा है? 2 दिन पहले फर्जी डिग्री वाले ने कहा था कि एनआईसी ने पहले ही जांच एजेंसी को दुबई लॉगिन सहित विवरण दे दिया है। अब अश्विनी वैष्णव का कहना है कि एनआईसी जानकारी देगा भविष्य में यदि एलएस या एथिक्स कॉम द्वारा कहा गया तो भाजपा मुझ पर प्रहार करने के लिए स्वागत करती है, लेकिन अडानी+गोड्डा शायद सवरेत्तम रणनीतिकार नहीं हैं!’’

अपने संदेश में महुआने सीधे तौर पर नाम लिए बिना दुबे पर एक हवाई अड्डे के हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) पर गुंडागर्दी का सहारा लेने का भी आरोप लगाया।महुआने ट्वीट किया, ‘‘मेरे खिलाफ जांच में समर्थन का वादा करने वाले फर्जी डिग्री वाले को अ2ँ6्रल्ल्रश्ं्र2ँल्लं6 के पत्र के बारे में सुनकर खुशी हुई! अभी भी ट्रल्ल्र2318 उअ द्वारा फ़र्जी दुबे के पिछले साल बच्चों के साथ हवाईअड्डे के एटीसी कक्ष में अवैध प्रवेश की जांच की प्रतीक्षा की जा रही है!’’

Exit mobile version