Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ahmedabad के Sabarmati ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Sabarmati

Sabarmati

Ahmedabad : गुजरात के अहमदाबाद के Sabarmati इलाके में हुए बम विस्फोट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रूपेन बारोट को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, बम बनाने में मदद करने वाले रोहन रावल को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तैयार पार्सल बम, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है। गुजरात हाई कोर्ट के वकील को शनिवार को संदिग्ध पार्सल भेजे जाने के बाद साबरमती इलाके में बम धमाका हुआ था। पार्सल में विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी रूपेन बारोट और उसके साथियों ने इस ब्लास्ट को अंजाम दिया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस ब्लास्ट के पीछे आरोपी ने जानबूझकर विस्फोटक पदार्थ का उपयोग किया था।

रूपेन के घर से बम बनाने का सामान भी हुआ है बरामद
पुलिस ने घटना के बाद 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी रूपेन बारोट और उसके साथी रोहन रावल को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दो अन्य फरार आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस की विशेष टीमों ने, जिनमें अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल थीं, पूरे मामले की सघन जांच की। पुलिस को इस दौरान रूपेन के घर से बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक संगठित तरीके से बम बनाने और उनका इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी मिले हैं, जिससे उनका इरादा गंभीर था। अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि इस मामले में और जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि उनके नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है। डीसीपी भरत राठौड़ ने कहा, ‘हमने 24 घंटे के भीतर सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रूपेन बारोट और रोहन रावल के पास से बम बनाने का सामान और हथियार मिले हैं। हमारी जांच जारी है और हम मामले के सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और किसी भी संभावित आतंकी कनेक्शन की जांच भी कर रही है।‘

Exit mobile version