बेंगलुरु में आज एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अब भी कई लोग फंसे हुए हैं। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम की ओर से घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। यह घटना बेंगलुरु के हेनूर इलाके में मंगलवार को हुई, जहां एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से यह निर्माणाधीन इमारत गिर गई। बिल्डिंग के मलबे में कई मजबूर फंस गए। रेस्क्यू टीम ने मलबे से तीन लोगों के शव को बरामद करने की पुष्टि की है। हालांकि, मलबे में फंसे अन्य मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। क्रेन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे कर्मचारी मलबे में दबे मजबूरों को ढूंढकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।