केरल के मलप्पुरम जिले के तुवलथीराम समुद्र तट के पास रविवार शाम एक हाउसबोट पलट गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाव में चालीस लोग सवार थे। हादसे का पता लगते ही बचाव अभियान वहां पहुँच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान का कॉर्डिनेशन कर रहे केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहिमन ने कहा कि दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और उनमें से अधिकतर बच्चे थे जो स्कूल की छुट्टियों के बीच सवारी के लिए आए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। एक महिला और दस साल की एक बच्ची की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य मृतक व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना के बाद तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे एक युवक ने बताया कि हाउसबोट पर कम से कम 40-50 लोग सवार थे। खुद को शफीक बताने वाले शख्स ने बताया कि नाव डबल डेकर थी। उनके मुताबिक, दो दरवाजे थे लेकिन नाव पलटने के बाद अंदर के दरवाजे बंद हो गए।