Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अगले कुछ हफ्तों में होगा महाराष्ट्र सरकार में बड़ा फेरबदल: वडेट्टीवार

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को दावा किया कि आगामी सप्ताह में ‘मुख्य कुर्सी’ समेत राज्य सरकार में बड़े बदलाव होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राकांपा में अजित पवार के नेतृत्व वाला धड़ा महाराष्ट्र सरकार में सत्तारूढ़ घटक हैं। पिछले महीने अजित पवार शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा से अलग होकर सरकार में शामिल हो गए थे।

वडेट्टीवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में अगले कुछ सप्ताहों में राज्य सरकार में बड़े बदलाव नजर आएंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘मुख्य कुर्सी पर भी बदलाव होगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सरकार बदलेगी, बल्कि सितंबर में मुख्य कुर्सी पर बदलाव होगा।’’ पिछले महीने सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ हाथ मिलाने के बाद अजित पवार दूसरे उपमुख्यमंत्री बन गए जबकि उनके आठ पार्टी सहयोगियों को मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई गई।

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अन्य उपमुख्यमंत्री हैं। जून, 2022 में शिंदे द्वारा बगावत किए जाने और शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे भाजपा के साथ हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए थे।

Exit mobile version