Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ा सड़क हादसा : तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आए कांवड़िए, चार की हुई दर्दनाक मौत, कई घायल

बिहार: जिले के बांका में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें चार कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने कांवड़ियों को कुचल दिया। बता दें कि कांवड़िए सुल्तानगंज से गंगा जल लेने के बाद जस्ट गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बिपिन बिहारी ने पुष्टि की कि सभी कांवड़िये सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर जस्त गौरनाथ महादेव मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी “कुछ कांवड़ियों को एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि शुरुआती कानून-व्यवस्था की चिंता थी, लेकिन उन्होंने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।

घटनास्थल पर पहुंचे उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अविनाश कुमार ने बताया, “हमने तुरंत स्थिति पर प्रतिक्रिया दी… लगभग 10-11 लोग घायल हो गए और उनका इलाज किया जा रहा है… 4 लोगों की मौत हो गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। स्थिति शांत है और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है हम पूरी जांच करेंगे।”

Exit mobile version