नई दिल्ली: भारत के दौरे पर पहुंचे मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा है कि सबूत मिलने पर उनका देश इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के मामले में कार्रवाई करेगा। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण बातचीत की थी। बाद में इंडियन कौंसिल ऑफ वल्र्ड अफेयर्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनवर इब्राहिम ने कहा कि यदि सबूत दिए जाएं तो उनका देश आतंकवाद को कभी माफ नहीं करेगा। इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। किसी एक मामले को लेकर भारत-मलेशिया के द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत होने से नहीं रोका जा सकता। भारत से भाग कर मलेशिया पहुंचने के बाद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है। 2016 में जब नाइक भारत से भाग कर मलेशिया पहुंचा था तो उस समय वहां पर महातिर मोहम्मद की सरकार थी। महातिर मोहम्मद की सरकार ने उसे सरकारी संरक्षण दिया था मगर अब मलेशिया में सरकार बदल चुकी है।