Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मलेशिया के प्रधानमंत्री सोमवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आएंगे भारत

नयी दिल्ली: मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम सोमवार को भारत की तीन दिन की यात्रा पर नयी दिल्ली आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम 19 से 21 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में दातो सेरी अनवर इब्राहिम की पहली भारत यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार 20 अगस्त को, मेहमान प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में परंपरागत ढंग से रस्मी स्वागत किया जाएगा। वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मोदी उनके सम्मान में दोपहर का भोज आयोजित करेंगे। बाद में इब्राहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मिलेंगे।

भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध हैं। 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान हमारे द्विपक्षीय संबंधों को उन्नत रणनीतिक साझीदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था। जैसे ही दोनों देश अगले साल उन्नत रणनीतिक साझीदारी के दूसरे दशक में प्रवेश करेंगे, प्रधानमंत्री इब्राहिम की यात्रा भविष्य के लिए बहुक्षेत्रीय सहयोग एजेंडा तैयार करके भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Exit mobile version