नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोमवार को उन्हें नमन किया। खड़गे ने इससे पहले राष्ट्रपिता की समाधि राजघाट और श्री शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, कि ‘महात्मा गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, एक विचार, एक विचारधारा और हमारे महान राष्ट्र के नैतिक प्रतीक हैं। सत्य, अहिंसा, स्वतंत्रता, समानता और सह-अस्तित्व के उनके आदर्श शाश्वत मूल्य हैं। हम बापू की जयंती पर उनके आदशरें के प्रति श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।’’
“आप मुझे बेड़ियों से जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, आप इस शरीर को ख़त्म भी कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे विचारों को क़ैद नहीं कर सकते।”
~ महात्मा गाँधी
संपूर्ण विश्व को सत्य-अहिंसा एवं शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार,… pic.twitter.com/qDxcIxHR9h
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 2, 2023
बड़ी खबरें पढ़ेंः PM Modi ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तरक्की के लिए उनके एकता के संदेश को उदधृरित करते हुए कहा, ‘‘देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा- शास्त्री। भूमि सुधार से लेकर दुग्ध एवं हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को खत्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से लेकर अपने गाँधीवादी विचारों से देश सेवा करने तक – हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के अभूतपूर्व योगदान को हम याद करते हैं। उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी का सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन, हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। ‘जय जवान-जय किसान।’’
“देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा”
~ लाल बहादुर शास्त्री
भूमि सुधार से लेकर दुग्ध व हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को ख़त्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से… pic.twitter.com/T050t6LYST
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 2, 2023
बड़ी खबरें पढ़ेंः खेत जा रहे किसानों को कार ने कुचला, 2 की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था। बापू को उनकी जयंती पर शत शत नमन।’’
सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था। बापू को उनकी जयंती पर शत शत नमन। pic.twitter.com/8mNGpSYcP6
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2023
बड़ी खबरें पढ़ेंः Gwalior में परिवारजनों के साथ होगा संवाद : PM Modi
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन।‘जय जवान, जय किसान’के नारे से उन्होंने देश के दो बड़े तपस्वी वर्गों को सशक्त करने का काम किया था। शास्त्री जी का दिखाया रास्ता हमें भारत के हर मेहनती नागरिक को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रेरित करता है।’’
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन।
‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से उन्होंने देश के दो बड़े तपस्वी वर्गों को सशक्त करने का काम किया था।
शास्त्री जी का दिखाया रास्ता हमें भारत के हर मेहनती नागरिक को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रेरित करता… pic.twitter.com/RAZv1CCN0O
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2023