Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर किया नमन

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोमवार को उन्हें नमन किया। खड़गे ने इससे पहले राष्ट्रपिता की समाधि राजघाट और श्री शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, कि ‘महात्मा गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, एक विचार, एक विचारधारा और हमारे महान राष्ट्र के नैतिक प्रतीक हैं। सत्य, अहिंसा, स्वतंत्रता, समानता और सह-अस्तित्व के उनके आदर्श शाश्वत मूल्य हैं। हम बापू की जयंती पर उनके आदशरें के प्रति श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।’’

बड़ी खबरें पढ़ेंः  PM Modi ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तरक्की के लिए उनके एकता के संदेश को उदधृरित करते हुए कहा, ‘‘देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा- शास्त्री। भूमि सुधार से लेकर दुग्ध एवं हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को खत्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से लेकर अपने गाँधीवादी विचारों से देश सेवा करने तक – हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के अभूतपूर्व योगदान को हम याद करते हैं। उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी का सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन, हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। ‘जय जवान-जय किसान।’’

बड़ी खबरें पढ़ेंः खेत जा रहे किसानों को कार ने कुचला, 2 की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था। बापू को उनकी जयंती पर शत शत नमन।’’

बड़ी खबरें पढ़ेंः Gwalior में परिवारजनों के साथ होगा संवाद : PM Modi

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन।‘जय जवान, जय किसान’के नारे से उन्होंने देश के दो बड़े तपस्वी वर्गों को सशक्त करने का काम किया था। शास्त्री जी का दिखाया रास्ता हमें भारत के हर मेहनती नागरिक को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रेरित करता है।’’

Exit mobile version