विज्ञापन

ममता बनर्जी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय घुड़सवारी टीम को दी बधाई

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह चीन में हो रहे 19वें एशियाई खेलों में भारतीय घुड़सवारी टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। भारत ने घुड़सवारी में पिछला स्वर्ण पदक नयी दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था। भारत ने.

- विज्ञापन -

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह चीन में हो रहे 19वें एशियाई खेलों में भारतीय घुड़सवारी टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

भारत ने घुड़सवारी में पिछला स्वर्ण पदक नयी दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था। भारत ने कांस्य पदक के रूप में ड्रेसेज टीम स्पर्धा में पिछला पदक 1986 में जीता था।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हांगझोउ (चीन) में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारत द्वारा पदक हासिल करने का सिलसिला जारी है और तीन दिन में 14 पदक हो गए हैं।

उन्होंने कहा, टीम ड्रेसेज स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय टीम के सदस्य अनुश अग्रवाल, हृदय विपुल छेड़ा और दिव्यकृति सिंह पर बेहद गर्व है। पिछले 40 वर्षों में घुड़सवारी में यह पहला स्वर्ण है। उन्होंने लड़कियों की डिंगी पाल नौकायन स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए नेहा ठाकुर को भी बधाई दी।

Latest News