कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन में आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने भारतीय रेलवे से मानव जीवन के प्रति अधिक सतर्क और कम कठोर रहने का आग्रह किया। उन्होंने अपने ट्वीट कर कहा, ‘‘इस बार शनिवार को मदुरै (तमिलनाडु) में रेलवे की एक और विनाशकारी घटना हुई, जिसमें ट्रेन के एक कोच में भीषण आग लग गई और कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करती हूं, मुझे उम्मीद है कि जांच के बाद जल्द ही जिम्मेदार व्यक्ति का पता चल जाएगा।’’ बनर्जी ने रेलवे से सवाल किया, ‘‘क्या मैं रेलवे अधिकारियों से मानव जीवन के प्रति अधिक सतर्क और कम कठोर होने का भी आग्रह कर सकती हूं?’’