Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

नयी दिल्ली: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने राज्य के बहुसंख्यक मेइती समुदाय के दबदबे वाले सबसे पुराने उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।

सिंह ने कहा कि वह शांति समझौते के लिए शाह के बेहद आभारी हैं और इस बात पर जोर दिया कि गृह मंत्री के नेतृत्व और प्रयासों ने सुलह को बढ़ावा देने और पूर्वोत्तर में अधिक शांतिपूर्ण और एकजुट भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शाह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।’’ मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां गृह मंत्री से मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मणिपुर की बेहतरी के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने की उनकी प्रतिबद्धता और शांति वार्ता के माध्यम से यूएनएलएफ को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उनका बेहद आभारी हूं।’’

Exit mobile version